केआरके मैदान में एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन
लखीसराय. शहर के बीचोबीच स्थित केआरके मैदान में बुधवार को एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्रा, एडीएम सुधांशु शेखर, भागलपुर प्रमंडल के उप निदेशक (नियोजन) शंभू नाथ सुधाकर, नप लखीसराय के उपसभापति शिवशंकर राम, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय सहित अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. नियोजन मेला में कुल 24 नियोजकों ने भाग लिया. वहीं 984 अभ्यर्थियों का पर्ची प्राप्त हुआ, जिसमें 500 अभ्यर्थियों का चयन भी किया गया. शेष अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के बाद किये जाने की बात कही गयी. जिलाधिकारी के द्वारा कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी दिया है. वहीं नियोजन मेला में उपस्थित कुशल युवा संचालित योजना के लगभग 30 लाभुकों को प्रमाण पत्र दिया गया. नियोजन मेला को सफल बनाने में जिला कौशल प्रबंधक सुधांशु शेखर, लिपिक नीतीश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर, खुर्शीद आलम का अच्छा योगदान रहा है. इस दौरान सरकार के योजनाओं की नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है