28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान मिनी किट वितरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

खंड के सलेमपुर पूर्वी पंचायत के खांड़पर गांव में बुधवार को अनामिका कृषि उद्यमी सेवा केंद्र जीविका के सहयोग से स्काईक्वेस्ट टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा धान मिनी किट वितरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ किया गया.

किसानों के बीच किया गया बीज का वितरण सूर्यगढा. प्रखंड के सलेमपुर पूर्वी पंचायत के खांड़पर गांव में बुधवार को अनामिका कृषि उद्यमी सेवा केंद्र जीविका के सहयोग से स्काईक्वेस्ट टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा धान मिनी किट वितरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ किया गया. यह पहल बिहार बीज प्रणाली परिवर्तन परियोजना का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पारंपरिक बीजों को उच्च उत्पादकता, उन्नत बीजों से प्रतिस्थापित कर फसल उत्पादन बढ़ाना और किसानों की आय दोगुनी करना है. इस कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान विदेशी साहनी, विनोद महतो, मनोज महतो, गणेश सहनी, केदार महतो, कृषि वैज्ञानिक, सिंह कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक और कृषि विभाग, लखीसराय के बीएओ जैसे प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने भाग लिया और धान की उन्नत कृषि पद्धतियों पर किसानों को मार्गदर्शन प्रदान किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्काईक्वेस्ट टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना निदेशक राजीव शरण ने बिहार की बीज प्रणाली के आधुनिकीकरण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य वैज्ञानिक रूप से विकसित, अधिक उत्पादन क्षमता वाले और रोग-प्रतिरोधी बीजों को अपनाकर किसानों की उत्पादकता बढ़ाना और उनकी आय को दोगुना करना है. इस परियोजना के तहत धान, गेहूं, दलहन और तिलहन जैसी फसलों के लिए उन्नत बीजों को बढ़ावा दिया जायेगा. बिहार बीज प्रणाली परिवर्तन परियोजना के विषय पर चर्चा में बताया गया कि इसका मुख्य बिंदु नये बीजों का परिचय एवं स्वीकृति है. बिहार की जलवायु और कृषि परिस्थितियों के अनुकूल अधिक उत्पादन क्षमता वाले, रोग-प्रतिरोधी और जलवायु-संवेदनशील बीजों को बढ़ावा देना है. बीज उत्पादन सुदृढ़ीकरण के कृषि विज्ञान केंद्र और अन्य कृषि संस्थानों के माध्यम से उन्नत संदर्भ में बताया गया कि इसका उद्देश्य बीजों का उत्पादन सुनिश्चित करना ताकि किसानों को समय पर गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध हो सके. यह पहल बिहार के किसानों के लिए सतत कृषि विकास और उनकी आजीविका में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी. विश्वास ग्राम संगठन के संबंधित एई अनामिका कुमारी की देखरेख में हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel