22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

95 प्रतिशत के साथ 12वीं विज्ञान में बालिका विद्यापीठ की परिधि बनी जिला टॉपर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) के द्वारा मंगलवार को 12वीं व दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया.

लखीसराय. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) के द्वारा मंगलवार को 12वीं व दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. जिसमें 12वीं के रिजल्ट में प्रसिद्ध बालिका विद्यापीठ की छात्राओं का दबदबा कायम रहा. तीनों संकाय में बालिका विद्यापीठ की छात्राओं ने जिला में टॉप पर रहीं. जिसमें 12वीं आर्ट्स में बालिका विद्यापीठ की अलिशा शेखर ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर जिला टॉपर बनी. वहीं इसी स्कूल की परिधि कुमारी 12वीं विज्ञान संकाय में 95 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉपर रहीं. जबकि इसी स्कूल की अनन्या शर्मा वाणिज्य संकाय में 91 प्रतिशत के साथ विद्यालय सहित जिला में टॉपर रहीं. उनकी इस सफलता विद्यालय की प्राचार्य कविता सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इनके अलावा बालिका विद्यापीठ से 12वीं आर्ट्स में हर्षित राज 84 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में दूसरे नंबर पर रहे, जबकि 70 प्रतिशत अंकों के साथ प्रिया कुमारी स्कूल में तीसरे नंबर पर रहीं. इसी तरह विद्यापीठ में 12वीं विज्ञान में 85 प्रतिशत अंकों के साथ सुमन कुमारी विद्यालय में दूसरे स्थान पर रहीं. जबकि 84 प्रतिशत अंकों के साथ अमित कुमार विद्यालय में तीसरे स्थान रहे. इसी तरह से 12वीं वाणिज्य संकाय में 83 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे तथा अमन कुमार 82 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहे.

नाथ पब्लिक स्कूल में विशाल कुमार 12वीं विज्ञान में रहे स्कूल टॉपर

शहर के नया बाजार लाली पहाड़ी स्थित नाथ पब्लिक स्कूल में 12वीं विज्ञान संकाय में विशाल कुमार 90 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर रहे, जबकि अमित कुमार 88 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे, अरिजा हसीब 88 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. वहीं 12वीं वाणिज्य संकाय में मोहित कुमार 79 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर बने तथा जयंत कुमार 72 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

94 प्रतिशत के साथ प्रिया कुमारी गोविंद भविष्य भारती स्कूल में रही टॉपर

शहर के कार्यानंद नगर स्थित गोविंद भविष्य भारती शिक्षा सेवा सदन में 12वीं विज्ञान संकाय में सुप्रिया कुमारी 94 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर रहीं. जबकि 93 प्रतिशत अंकों के साथ नीलकमल दूसरे स्थान पर, 92 प्रतिशत अंकों के साथ निशांत भाई पटेल तीसरे स्थान पर रहे. वहीं 90 प्रतिशत अंकों के साथ अभिजीत कुमार चौथे स्थान पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel