लखीसराय.
शतरंज प्रेमियों के लिए एक और सुनहरा अवसर सामने आया है. परमानंद सिंह मेमोरियल अंडर-15 शतरंज टूर्नामेंट का 11वां संस्करण आगामी छह जुलाई 2025 को रामकृष्ण आवासीय विद्यालय में आयोजित होना है. यह आयोजन लखीसराय जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसकी अगुवाई संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो द्वारा किया जा रहा है. प्रकाश महतो का लखीसराय में शतरंज के विकास और युवाओं को मंच देने में अभूतपूर्व योगदान रहा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था आवासीय राम कृष्ण विद्यालय प्रबंधन द्वारा की जायेगी है, ताकि बच्चों को खेल के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. टूर्नामेंट का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के होनहार खिलाड़ियों को एक साझा मंच पर लाना और उन्हें प्रतिस्पर्धा भावना के साथ आगे बढ़ने का मौका देना है. उन्होंने कहाकि यह प्रतियोगिता राज्यस्तरीय है, जिसमें बिहार व अन्य सारे अंडर 15 के खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते है, जिसके के लिए खिलाड़ियों को 5 जुलाई तक लखीसराय जिला शतरंज संघ से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. प्रथम पांच खिलाड़ियों को ट्रॉफी व सभी खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लखीसराय जिला शतरंज संघ की यह पहल न केवल खेल भावना को बढ़ावा दे रही है, बल्कि जिले में बौद्धिक खेलों के प्रति जागरूकता भी फैला रही है. आयोजकों ने जिले के सभी शतरंज प्रेमियों और अभिभावकों से अपील की है कि वे इस आयोजन में सहभागी बनकर बच्चों का उत्साहवर्धन करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है