सूर्यगढ़ा. शनिवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय के समीप जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. प्रथम पक्ष द्वारा 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद रविवार को द्वितीय पक्ष की एक दर्जन महिलाएं सूर्यगढ़ा थाना पहुंची और पुलिस पदाधिकारी से मिलकर अपना पक्ष रखा. दूसरे पक्ष की महिलाओं का कहना था कि मामले में जो प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उसमें अधिकतर लोग बेकसूर हैं. द्वितीय पक्ष की जकड़पुरा निवासी प्रमोद कुमार की पत्नी सरिता देवी के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमें राजेंद्र मंडल के दो पुत्रों अमर्त्य सेन उर्फ दिनकर कुमार एवं अर्जुन कुमार के अलावे महेंद्र बातों के तीन पुत्र अमित कुमार उर्फ गोरे लाल, अंकित कुमार उर्फ छोटू एवं मंटू कुमार पर घर में घुसकर मारपीट करने, किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास तथा घर में बर्तन पंखा जेवरात व 10 हजार रुपये कैश लूटने का आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी को मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है