चानन. मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस में मंगलवार को भलुई हाल्ट पर यात्रियों के बीच मारपीट होने से ट्रेन लगभग आधे घंटे तक रुकी रही. दरअसल दादपुर गांव निवासी संजीत पासवान के पिता के निधन के बाद सिमरिया से गंगा नहाकर पूरा परिवार लौट रहा था. वहीं मननपुर मे स्थानीय यात्रियों के द्वारा सीट पर बैठने को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गयी. जिसके बाद बात बढ़ गयी और मारपीट हो गयी. जिसे लेकर ट्रेन भलुई हाल्ट पर खड़ी होने के बाद लगभग आधे घंटे तक खड़ी रही. मारपीट में संजीत पासवान का सिर फट गया और कई महिलाएं को भी चोटें आयी है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन के जमुई पहुंचने पर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है