लखीसराय.
शहर के केआरके मैदान में रविवार को युवा फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में स्व. बलदेव प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच पटना ऐजी व पश्चिम बंगाल की खड़गपुर की टीम के बीच खेला गया. जिसमें पटना ऐजी की टीम ने खड़गपुर को 3-0 पराजित कर ख़िताब पर कब्जा जमाया. पटना ऐजी की ओर से पहले हाफ में ही पीयूष कुमार की दो गोल की बदौलत तीन गोल करने में टीम कामयाब रही. जिसका पीछा करने की खड़गपुर के खिलाड़ियों ने काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे. खेल समाप्ति पर पीयूष कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. खेल प्रारंभ से पूर्व मुख्य अतिथि सह एमएलसी नीरज कुमार, जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, नप अध्यक्ष अरविंद पासवान आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया. वही खेल की समाप्ति पर जिलाधिकारी श्री मिश्रा एवं नव अध्यक्ष श्री पासवान के द्वारा विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. खेल के दौरान मुख्य रेफरी मुकेश राय, सहायक रेफरी मनीष कुमार, संतोष कुमार, मोहन कुमार खेल को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई. वही कमेंटेटर के रूप में कंचन केसरी अपनी आवाज से लोगों को खेल के पल-पल की जानकारी से अवगत कराते रहे. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष गौतम कुमार, सचिव हिमांशु कुमार, आयोजन समिति के सदस्य सुनील कुमार शर्मा, अनय कुमार सहित अन्य उपस्थिति थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है