रामगढ़ चौक.
स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को अंचलाधिकारी निशांत कुमार व थानाध्यक्ष मंटू कुमार की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की. बैठक में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण को थानाध्यक्ष ने बताया कि सात जून को पर्व मनाया जायेगा. बकरीद काफी संवेदनशील पर्व होता है, ऐसे धार्मिक अवसरों पर छोटी-छोटी घटनाओं को तुल्य देने के कारण अप्रत्याशित रूप से विवाद तनाव व टकराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. डीजे बजाना पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जायेगी. मौके पर जदयू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र प्रसाद यादव, नंदनामा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि, सुनील यादव, मो खुर्शीद आलम, राजू मास्टर, टिंकू मियां, अलाउद्दीन, अभय शंकर सिंह, अब्बास मोहम्मद अंसारी, मो ताज, निराला कुमार, अभिषेक कुमार, विनय यादव आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है