लखीसराय
. रविवार को मुहर्रम को लेकर निकाला ताजिया जुलूस इंग्लिश मुहल्ला में पूरे रात रखा गया. जहां मेला का भी आयोजन किया गया. सोमवार की सुबह को ताजिया को इंग्लिश मुहल्ले से एक जुलूस के रूप में शहर के बड़ी दरगाह पहुंचाया गया. जहां ताजिया विसर्जन की गयी, जहां ताजिया विसर्जन के दौरान दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं जिले के अन्य अधिकारी मौजूद थे. मंगलवार को मोहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मंगलवार की सुबह को बड़ी दरगाह के पास मेला का भी आयोजन किया गया. दिन के 10 बजे तक मेला लगा रहा. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे से मिलकर ताजिया जुलूस को लेकर बातचीत करते नजर आये. वहीं बच्चे एवं महिलाओं मेला में लगे ठेले पर विभिन्न तरह के छोटे-छोटे व्यंजन का लुफ्त उठाते देखे गये. मेला का आयोजन प्रत्येक साल मुहर्रम के दूसरे दिन बड़ी दरगाह में आयोजन किया जाता है, जहां मुख्यालय से सटे गांव एवं शहर के अन्य मुहल्ले के लोग जुटते हैंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है