चानन.
प्रखंड के मलिया गांव के ग्रामीणों ने कई बरसों से कीचड़ की समस्या से परेशान हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कुछ स्थानों पर नाली निर्माण कार्य बहुत पहले हो चुकी थी लेकिन उसका रखरखाव ठीक से नहीं हुआ. इसलिए घर का पानी सड़क पर बहता है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर पैदल चल रहे हैं तो हाथ में जूता-चप्पल लेकर कीचड़ से गुजराना होगा, सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में परेशानी होती है, चाहे वह मध्य विद्यालय हो या आंगनबाड़ी वाले बच्चे. उनके माता-पिता या कोई और गोद में लेकर केंद्र तक पहुंच रहे हैं. यह कई गांवों के मुख्य सड़क है. मलिया गांव के अलावा धर्मपुर, मानपुर, तितायचक, महेशपुर, बतसपुर, बलहपुर सहित अन्य गांव के लोगों का हमेशा आना-जाना लगा रहता है. यह समस्या इसलिए उत्पन्न होता है कि सड़क नीचे और नाली ऊपर उस पर नाली कि साफ-सफाई भी बाधा पहुंचाती है. इस सड़क से गुजरने वाली ई-रिक्शा या तीन पहिया वाहनों से गुजरते समय जान को जोखिम में डाल कर अपना यात्रा करने को मजबूर हैं, अगर कोई चूक हुई तो जान का खतरा बना रहता है. यह सड़क मलिया से मानपुर गांव तक स्थित है. थोड़ी से बारिश होने पर मलिया गांव से 100 मीटर बाहर निकलने पर सारा सड़क मानपुर गांव तक कीचड़मय हो जाता है. सड़क पर थोड़ी सावधानी हटी तो आप घटना का शिकार हो सकते है. कहीं दो फीट गड्ढा तो कहीं एक फीट में पानी भर जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है