28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समस्या: एक माह से अवरूद्ध है नल का जल, भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान हैं लोग

ताजपुर पंचायत के वार्ड संख्या 07 देवघरा गांव में सात निश्चय से से नल का जल लोगों के बीच मुहैया कराने जलापूर्ति केंद्र एक माह से अवरूद्ध है.

ताजपुर पंचायत के वार्ड संख्या 07 के जलापूर्ति केंद्र का है मामला स्टार्टर खराब होने से ठप है नल-जल का आपूर्ति मेदनीचौकी. ताजपुर पंचायत के वार्ड संख्या 07 देवघरा गांव में सात निश्चय से से नल का जल लोगों के बीच मुहैया कराने जलापूर्ति केंद्र एक माह से अवरूद्ध है. उक्त पोषक क्षेत्र के जतन महतो, विजय महतो, दशरथ महतो, अशोक महतो, विकास कुमार, दौलत कुमार, अमिर कुमार, लालू कुमार, सुरेश महतो, रंजीत महतो, बलराम महतो, शिवाजी महतो, जगदीश कुमार, सीमा देवी, रीता देवी, धनमा देवी, दुखनी देवी, आशा देवी, कौशल्या देवी, बमबम महतो आदि के अनुसार वार्ड सदस्य अनिल कुमार ने बताया कि नल का जल स्टार्टर खराब होने के कारण एक माह से बाधित है. जिससे इस भीषण गर्मी में यहां के लोगों के बीच पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. बताया गया कि स्टार्टर खराब की सूचना फोन से पीएचईडी के जेई विपिन कुमार को भी दिया गया, वहां से ठीक करने के लिए मिस्त्री भेजने की बात कही गयी, लेकिन जलापूर्ति केंद्र पर मिस्त्री अब तक नहीं पहुंचा है. उक्त वार्ड के लगभग तीन सौ लोग नल के जल से वंचित हैं. वहीं लोगों का कहना है कि ऑपरेटर का भी कई महीने से मानदेय रूका हुआ है. इस संबंध में नल-जल के ठेकेदार अनंत भारद्वाज ने बताया कि जलापूर्ति केंद्र का स्टार्टर खराब हुआ था, जिसको बदलने के लिए मिस्त्री को भेजा गया है. मंगलवार शाम तक लगा दिया जायेगा. थोड़ा जलापूर्ति केंद्र पर ऑपरेटर की लापरवाही है, पानी चलने में अनियमितता बरती जा रही है, जिससे जलापूर्ति केंद्र के सिस्टम पर लोड पड़ता है और चीजें खराब हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel