कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव की घटना शादी समारोह में विध-विधान के दौरान ग्रामीण सड़क पर अनियंत्रित पिकअप ने युवक को मारी टक्कर
सूर्यगढ़ा.
प्रखंड के कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव में साली के विवाह समारोह में आये युवक की अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से मौत हो गयी. मृतक की पहचान किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के रहने वाले अशोक राम के 30 वर्षीय से पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई. मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक कुंदन अपनी साली के विवाह समारोह में शामिल होने अपने ससुराल पोखरामा गया था. विवाह समारोह का विध-विधान का दौर चल रहा था. तभी ग्रामीण सड़क पर एक तेज रफ्तार पिकअप मालवाहक वाहन ने कुंदन कुमार को टक्कर मार दी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने जांचों पुराण कुंदन कुमार को मृत घोषित कर दिया.चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा
घटना के बाद पिकअप चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. बाद में सूचना के बाद कजरा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर चालक को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराकर हिरासत में लेकर कजरा थाना लायी. कजरा थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि पिकअप को भी कजरा थाना में रखा गया है. लखीसराय यातायात थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज होनी है. मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावे तीन बच्चों को छोड़ गया. घटना के बाद शादी के घर में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है