लखीसराय. तेतरहाट थाना की पुलिस ने नोनगढ़ किऊल नदी से अवैध बालू लदे एक पिकअप वाहन को जब्त किया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नोनगढ़ चेकपोस्ट के समीप एक पिकअप नोनगढ़ किऊल नदी में बालू लोड कर रहा है. अवैध बालू लोड पिकअप को पकड़ने के लिए पुलिस जब पहुंची तो पिकअप का चालक अंधेरा का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. पुलिस ने बीआर 46 जीए 0304 को बरामद कर पिकअप वाहन मालिक सहित अज्ञात चालक पर मामला दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है