21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीरीबाजार को जल्द मिल सकती है बाइपास

थाना क्षेत्र में लगातार जाम की समस्या से लोग काफी परेशान हैं. प्रतिदिन घंटों जाम से लोगों को जूझना पड़ता है

पथ निर्माण विभाग की टीम ने पीरीबाजार का किया भ्रमण, जाम से मिलेगी मुक्ति

पीरीबाजार.

थाना क्षेत्र में लगातार जाम की समस्या से लोग काफी परेशान हैं. प्रतिदिन घंटों जाम से लोगों को जूझना पड़ता है. वैकल्पिक रास्ता नहीं होने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है . कजरा से धरहरा एवं धरहरा से कजरा जाने के लिए लोगों को घंटों जाम से फंसा रहना पड़ता है. इसको देखते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ने केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से आग्रह कर एक बाइपास की मांग की है. शनिवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता शंभु कुमार तथा टेक्निकल टीम के साथ द्वारा पीरीबाजार का भ्रमण किया गया. कार्यपालक अभियंता शंभु कुमार के द्वारा क्षेत्र भ्रमण से बाइपास के निर्माण की संभावना बतायी जा रही है. जाम को देखते हुए विकल्प बाइपास के निर्माण की संभावना जतायी है. वहीं पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ने बताया कि राजपुर रेल अंडरपास के रास्ते होते हुए लोसघानी के रास्ते राजस्व कचहरी होते हुए, नेहा पेट्रोल पंप होते हुए, तालाब के रास्ते अभयपुर रेलवे स्टेशन को सड़क से जोड़ने से लोगों को जाम से मुक्ति मिल जायेगी. केंद्रीय मंत्री की पहल यह कार्य संभव हो पायेगा. साथ उक्त सड़क की लगभग तीन किलोमीटर लंबी होगी, यदि बाइपास का निर्माण हो तो लोगों को काफी सहूलियत होगी लोग बिना जान में फंसे कजरा से धरहरा एवं धरहरा से कजरा की ओर जा सकते हैं. वहीं घोसैठ पंचायत के मुखिया अमरेश कुमार उर्फ आलोक, शिवशंकर सिंह अधिवक्ता,उपमुखिया धीरज कुमार, बरियारपुर मुखिया अभिषेक राज उर्फ चुन्नू, सरपंच मदन मंडल ने संयुक्त रूप से कहा कि सांसद ललन सिंह के निर्देश पर पीरीबाजार का कायाकल्प होगा. साथ ही लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी एवं क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel