21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक वोट एक पेड़ के नाम से पौधारोपण

एक वोट एक पेड़ के नाम से पौधारोपण

लखीसराय. विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित परिया पोखर के समीप जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में लोगों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. इस दौरान परिया पोखर के समीप मानव श्रृंखला बना लोगों ने एक मत से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग नहीं करने का संकल्प लिया. इस दौरान लोगों ने हमेशा अपने साथ कपड़े का थैला, पुन: उपयोग योग्य कटलरी(चम्मच, कांटा, प्लेट, ग्लास आदि) स्ट्रॉ (फ्रूटी पीने वाली पाइप) और कप अपने साथ रखने की शपथ ली.साथियों, दोस्तों और परिवार के लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने के बारे में जागरूक करने की बात कही. प्लास्टिक में लिपटे उपहार, गुलदस्ते को स्वीकार नहीं करने तथा जितना हो सके प्लास्टिक पाउच के उपयोग से बचने का संकल्प लिया. वहीं इस दौरान पदाधिकारियों के द्वारा सामूहिक रूप से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर हवा में स्लोगन लिखा गुब्बारा भी उड़ाया गया. मौके पर एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, डीएओ सुबोध कुमार सुधांशु, आईसीडीएस की डीपीओ वंदना पांडेय, जिप अध्यक्ष अंशु कुमारी, जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel