लखीसराय. समाहरणालय परिसर स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में तीन अलग-अलग बैठकों का आयोजन किया गया. जिला स्तरीय समन्वय समिति, तीन जुलाई को होने वाले जिला स्थापना दिवस की तैयारी तथा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली में कर्मचारी मैपिंग को लेकर बैठक की गयी. बैठक की शुरुआत पटना की बीपीएसएम कुमारी सारिका द्वारा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली में कर्मचारी मैपिंग, अवकाश आवेदन, कैडर मैनेजमेंट, सेल्फ सर्विस से संबंधित प्रशिक्षण सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों तथा सभी संबंधित कार्यपालक सहायकों को दिया गया. जिसके बाद जिला डीएम मिश्र के आगामी तीन जुलाई 2025 को लखीसराय जिला के स्थापना दिवस की तैयारी से संबंधित समीक्षा की गयी. बता दें कि लखीसराय जिले की स्थापना तीन जुलाई 1994 को हुई थी. इस साल जिले का 31वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. स्थापना दिवस मनाने को लेकर डीएम ने पौधारोपण, कृषि मेला, सभी कार्यालय को नीली रोशनी से सजाना, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, तोरण द्वार बनाने सहित कई अन्य निर्देश दिये गये. जिला स्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक में किसी भी विभाग का अन्य विभागों से समन्वय संबंधित मामलों का निष्पादन किया जाता है. समन्वय समिति के बैठक में सर्वप्रथम विभिन्न कार्यालयों एवं विभागों द्वारा जमीन की मांग एवं एनओसी से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी. शिक्षा विभाग में नये विद्यालय के निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता, प्रत्येक प्रखंड में डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए जमीन उपलब्धता की समीक्षा की गयी. जिसमें डीएम ने जमीन की उपलब्धता के लिए संबंधित पदाधिकारी को सीओ से समन्वय स्थापित कर कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, डीटीओ मुकुल पंकज मणि, सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा लखीसराय ओम प्रकाश सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार, डीइओ यदुवंश राम, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी बीडीओ तथा सभी सीओ उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है