लखीसराय.
स्थानीय केआरके मैदान में रविवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस तथा पीसी महालनोबिस के जन्मदिन पर पर्यावरण भारती द्वारा देव वृक्ष पीपल के चार पौधे लगाये गये. पौधारोपण का नेतृत्व पर्यावरण प्रहरी अजीत कुमार सिंह ने किया. पर्यावरण भारती के संस्थापक राम विलास शांडिल्य ने कहा कि पर्यावरण संतुलन हेतु पौधरोपण अभियान प्रत्येक मानव को संसार में चलाना होगा. मानव जनसंख्या विस्फोट के कारण विश्व में जंगलों की अंधाधुंध कटाई हुई है. कंक्रीट का जंगल बनाया गया है. परिणामस्वरूप प्राकृतिक आपदायें मानव जीवन को प्रभावित कर रहा है. अतिवृष्टि से उत्तराखंड के चमोली में भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हुआ है. अतः पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगायें, मानव जीवन बचायें. श्री शांडिल्य ने बताया कि 29 जून राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस है. 29 जून भारतीय वैज्ञानिक तथा सांख्यिकी के जनक प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस का जन्म दिन है. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का उद्देश्य है. सामाजिक, आर्थिक योजना एवं नीति निर्धारण में सांख्यिकी के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना, रोजमर्रा की जिंदगी में, योजना में तथा विकास की प्रक्रिया में सांख्यिकी के महत्व को उजागर करना, सांख्यिकी के क्षेत्र में प्रो प्रशांत चंद्र महालनोबिस के योगदान को स्मरण करना. उन्होंने बताया कि 2007 में भारत सरकार ने पहली बार 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया. ऐसे शुभ अवसर पर पौधारोपण स्मरणीय कार्य है. पौधारोपण कार्यक्रम में अजीत कुमार सिंह, अक्षत राज, दीवेश मोदी, कन्हैया मोदी, अनुराग गोस्वामी, मोनू विश्वकर्मा, छोटू, आशीष, अभय सहित अन्य ने अपनी सहभागिता निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है