लखीसराय. रेलवे स्टेशन किऊल पर गुरुवार को प्लास्टिक उपयोग को कम करने, रिसाइक्लिंग और कचरा प्रबंधन को लेकर जागरूकता अभियान मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक (सीएचआई) आशुतोष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में मंडल पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधन विभाग दानापुर द्वारा चलाया गया. अभियान के तहत रेलवे कर्मचारियों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें उन्हें प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में योगदान देने की शपथ दिलायी गयी. कार्यशाला में पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और जिम्मेदार कचरा प्रबंधन के तरीकों की जानकारी दी गयी. स्टेशन परिसर में पोस्टर-बैनर लगाकर यात्रियों को “अपना पानी बोतल साथ लाएं” का संदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है