लखीसराय.
शहर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण को लेकर अटकलें अब समाप्त होने जा रहा है. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण को लेकर पिछले चार साल से अटकलें जोर शोर से थी. कई लोगों ने यहां तक कह दिया था कि इस प्लांट का अब निर्माण नहीं होगा. नगर आवास एवं विकास विभाग के नमामि गंगे योजना से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जाना है. शुरुआत में इस योजना को नगर परिषद के द्वारा कराया जाना था, लेकिन अब इस योजना के कार्य को नगर विकास एवं आवास विभाग के बुडको द्वारा कराया जाना है.94 करोड़ की लागत से होगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट 94 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जाना है. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण विद्यापीठ चौक के नीचे किऊल नदी के समीप कराया जायेगा. इसके लिए पूर्व में ही जमीन की पैमाइश कर अधिग्रहण कर लिया गया है. प्लांट निर्माण के लिए सीओ से एनओसी भी लिया गया है. प्लांट में शहर के नालों के पानी किऊल नदी किनारे लाली पहाड़ी के समीप से शुरू होकर मेन रोड होते विद्यापीठ चौक तक लाया जायेगा एवं प्लांट को विद्यापीठ चौक के नीचे किऊल नदी के किनारे स्थापित किया जायेगा. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग से 94 करोड़ की स्वीकृति भी ले लिया गया है.किऊल नदी में अब नहीं बहेगा दूषित जल
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को शहर के बड़े बड़े नाला जो छोटे छोटे नाला से जुड़ा है, उसे जोड़ा जायेगा एवं गंदे पानी को साफ कर उसे नदी में प्रवाहित किया जायेगा. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के साफ पानी किसानों को उनके खेत की सिंचाई करने के लिए भी दिया जायेगा. नदी किनारे शहर के बसे लोग अपने घर के गंदे पानी को प्रवाहित करते हैं. जिससे कि किऊल नदी का पानी दूषित होता था, लोग किऊल नदी के पानी का उपयोग करने से परहेज करते थे, लेकिन वाटर सीवेज प्लांट स्थापित हो जाने के बाद अब नदी में साफ पानी का प्रवाहित होगा इससे लोग नहाने, बर्तन धोने आदि उपयोग कर सकते हैं.20 जून को देश के प्रधानमंत्री करेंगे सीवेज प्लांट का शिलान्यास
20 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सीवान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें उनके द्वारा सात हजार करोड़ से अधिक राशि के विभिन्न योजनाओं का डिजिटल शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. जिसमें लखीसराय के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास को भी शामिल किया गया है. पीएम के द्वारा कई प्रखंड एवं जिला मुख्यालय में तैयार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन भी किया जायेगा.बोले अधिकारी
नगर विकास एवं आवास विभाग के एजेंसी बुडको के परियोजना निदेशक अभिनंदन कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 20 जून को सीवेज प्लांट का शिलान्यास किया जायेगा. इसके लिए पत्र प्राप्त भी हो चुका है. डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर तैयारियां किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है