बड़हिया.
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या दो में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एनएच-80 किनारे महिला महाविद्यालय के पास स्थित बिजली पोल, जिस पर नया 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा था, मिट्टी की खुदाई के कारण झुक गया और क्षतिग्रस्त हो गया. इस पोल के क्षतिग्रस्त होते ही पूरे नगर की बिजली व्यवस्था कुछ समय के लिए बाधित हो गयी. हालांकि, बिजली विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य लाइन से पोल का कनेक्शन काटकर नगर की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी, लेकिन इस ट्रांसफॉर्मर से जुड़े वार्ड संख्या तीन और चार में अब भी बिजली पूरी तरह ठप है. इससे सैकड़ों परिवारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. जल निकासी के निर्माण कार्य के दौरान हुई गड़बड़ी स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद की ओर से नाले का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण के लिए की जा रही खुदाई के कारण पोल की नींव कमजोर हो गयी और पोल एक ओर झुक गया. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही उन्होंने संवेदक और मजदूरों को इस खतरे से अगाह किया था, लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी. अब जब पोल क्षतिग्रस्त हो गया है, तो पूरे मोहल्ले की बिजली गुल हो गयी है. बिजली विभाग ने ट्रांसफॉर्मर उतारने की तैयारी शुरू की बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पोल की स्थिति को देखते हुए ट्रांसफॉर्मर को सुरक्षित नीचे उतारने की तैयारी की जा रही है, ताकि किसी बड़ी क्षति से बचा जा सके. इधर, बिजली ठप होने से लोगों के घरों में पानी की किल्लत भी शुरू हो गयी है. स्थानीय लोग जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है