पीरीबाजार.
पुलिस ने रामपुर चौकड़ा गांव से सोमवार की देर शाम साढ़े सात बजे गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के राजपुर रविदास टोला के रहने वाले स्व. लेखेदी दास के पुत्र शराब तस्कर मनोज दास को पांच लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. एएसआई हरेंद्र सिंह यादव के लिखित बयान पर पीरीबाजार थाना में कांड संख्या 68/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया की सूचना के आधार पर पुलिस रामपुरा चौकड़ा गांव पहुंची तो शराब तस्कर एक झोला लेकर खड़ा था. झोला में तीन प्लास्टिक बोतल में कुल पांच लीटर महुआ शराब पाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है