सूर्यगढ़ा.
प्रखंड के पीरीबाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार के नेतृत्व में पीरीबाजार थाना की पुलिस ने सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव से धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी इसी गांव के रहने वाले स्व. युगल राम के पुत्र अशोक राम को गिरफ्तार किया है. जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी द्वारा जमीन के नाम पर राशि लेकर धोखाधड़ी किया गया था. पीरीबाजार थाना में मामले को लेकर कांड संख्या 05/25 के तहत प्राथमिक की दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है