हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर रात के सलौंजा गांव से पुलिस ने एक एनबीडब्ल्यू वारंटी सह देवेंद्र सिंह के पुत्र चंदन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि कोर्ट की अवमानना करने वाले फरारी एनबीडब्ल्यू वारंटी को गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर रात एसआई सौरभ सुमन एवं पुलिस बल के सहयोग से सलौंजा गांव निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सोमवार को जेल भेज दिया गया है. ———————- वारंटी गिरफ्तार रामगढ़ चौक. प्रखंड के तेतरहाट थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सत्संडा गांव में छापेमारी अभियान चलाकर बैंक का कर्ज काफी दिनों से जमा नहीं करने वाले एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि 10 वर्षों से बैंक का लोन नहीं जमा करने के वजह से न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. जिसे लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान में सतसंडा गांव से वारंटी रामबालक सिंह के पुत्र विदान सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है