सूर्यगढ़ा.
अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के कटेहर गांव में गुरुवार की देर शाम साढ़े आठ बजे छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले उमेश यादव के पुत्र एनबीडब्ल्यू वारंटी विलास यादव को गिरफ्तार किया है. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि विलास यादव के खिलाफ वर्ष 2015 में सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 111/15 के तहत एक मामला दर्ज है. उक्त मामले में न्यायालय द्वारा विलास यादव के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है. वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है