सूर्यगढ़ा. किऊल थाना की पुलिस ने खगौर गांव में पानी टंकी के समीप से शनिवार की सुबह विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसआइ पप्पू कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में पटना जिले के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत अब्बू अहमदपुर गांव के रहने वाले रमेश प्रसाद सिंह के पुत्र शिवम कुमार को तथा वैशाली जिला अंतर्गत जोराबनपुर थाना अंतर्गत वीरुपुर गांव निवासी युगल राय के पुत्र अंशु कुमार उर्फ प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 750 एमएल का 10 बोतल तथा 180 एमएल फ्रूटी पैक 30 पीस विदेशी शराब जब्त किया है. एसआइ पप्पू कुमार के लिखित बयान पर किऊल थाना में कांड 25/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है