सूर्यगढ़ा
. स्थानीय बाजार सूर्यगढ़ा में पब्लिक हाई स्कूल के समीप 15 जुलाई की रात एक दुकान में हुई चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर पुलिस ने एक किशोर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस के मुताबिक मामले में सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के नया टोला छोटी दुर्गा स्थान के समीप के रहने वाले विजय मांझी के पुत्र अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इनके साथ घटना में संलिप्त चकसिबगंज गांव का रहने वाला एक 14 वर्षीय किशोर भी पुलिस ने पकड़ा है. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा बाजार बड़तल्ला मुहल्ला के रहने वाले चंद्रभूषण साहू के पुत्र दुकानदार दिलीप कुमार द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 221/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उक्त मामले में अजय कुमार एवं उसके सहयोगी किशोर के साथ नया टोला छोटी दुर्गा स्थान के रहने वाले लक्ष्मण कुमार को नामजद किया गया है. उक्त सभी लोगों ने 15 जुलाई की रात हाई स्कूल सूर्यगढ़ा के समीप दुकान में घुसकर 4000 रुपये कैश एवं 40000 रुपये के सामान की चोरी कर ली. दुकानदार को जब चोरी की जानकारी हुई तो सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद घटना में संलिप्त चोरों की पहचान की गयी तथा उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर दुकान में चोरी किया गया किराना सामान बरामद किया गया है. एक चोर अभी फरार चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है