लखीसराय. शहर के कवैया थाना पुलिस द्वारा बड़ी कवैया से दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बड़ी कवैया निवासी तिलक राम के पुत्र बंटी राम व आनंदी राम के पुत्र शिव कुमार जो एक मामले में वारंटी था, जिसे उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दो वारंटी धराये
रामगढ़ चौक. थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को एएसआइ नागेंद्र कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि खड़गवारा गांव निवासी महापति यादव उर्फ महापत यादव के दो पुत्र वारंटी रासो यादव एवं हुलसी यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है