सूर्यगढ़ा. पुलिस ने रामपुर एवं सूर्यगढ़ा बाजार से दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. एसआई नित्यानंद प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रामपुर गांव से पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह के पुत्र रामप्रवेश सिंह उर्फ घसपत्तू सिंह को गिरफ्तार किया है. नगर परिषद क्षेत्र के पटेलपुर मोहल्ला के रहने वाले योगेंद्र महतो के पुत्र शिव कुमार और शिव कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. वर्ष 2008 के मामले में उनके खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है