लखीसराय
. जिले के रामगढ़ चौक थाना के एसआई व तीन चौकीदार को बालू लदे वाहनों से राशि वसूलने के आरोप में आरोपित एसआई व चौकीदार को निलंबित कर दिया तथा तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. विदित हो कि दो दिन पूर्व को रामगढ़ चौक-शेखपुरा मार्ग पर बालू लदे वाहन चालकों से रामगढ़ चौक थाना में पदस्थापित सत्येंद्र नारायण सिंह, चौकीदार शिशुपाल पासवान, रौशन यादव व भासो पासवान का रुपये का उगाही करते हुए वीडियो वायरल हुआ, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो के आधार पर एसपी अजय कुमार रामगढ़ चौक थाना पहुंच मामले की जांच की तथा सही पाये जाने पर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी का आदेश दिये. एसपी के आदेश पर थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने रामगढ़ चौक थाना में पदस्थापित एसआई सत्येंद्र नारायण सिंह सहित तीन चौकीदार रौशन यादव, शिशुपाल पासवान व भासो पासवान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी, लेकिन सभी आरोपित फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि शिशुपाल व भासो पासवान रामगढ़ चौक व रौशन यादव महिसोरा क्षेत्र का चौकीदार है. ज्ञात हो कि अवैध वसूली का मामला ऐसा पहली बार नहीं आया है, इसके पहले भी कई थाना क्षेत्रों से पुलिस पदाधिकारी द्वारा राशि वसूलने मामले उजागर होते रहा है तथा कइयों पर इस मामले में गाज भी गिर चुकी है. ————————————————–अवैध बालू लोड ट्रैक्टर जब्तचानन. थाना अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद के द्वारा बीती रात बालू माफिया के खिलाफ छापेमारी किया गया. जिसमें गोपालपुर बालू घाट से अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया उक्त बातों की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है