फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपराध नियंत्रण को लेकर दिया गया निर्देशपुलिस निरीक्षक ने अंचल के थानाध्यक्षों के साथ की अपराध गोष्ठी
सूर्यगढ़ा.
स्थानीय थाना परिसर स्थित पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने क्षेत्र के थानाध्यक्षों के साथ विधि व्यवस्था संधारण, वारंटियों की गिरफ्तारी, कांडों के ससमय निष्पादन तथा नियमित गश्ती जैसी कई विषयों पर निर्देश दिये. अपराध गोष्ठी में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने तथा लंबित मामले का निष्पादन अपराध नियंत्रण, आम लोगों के साथ बेहतर संबंध बनाने का निर्देश देते हुए. अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए नियमित गश्ती करने का निर्देश दिया गया. पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा चौक चौराहे एवं छोटे-छोटे बाजारों पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी अपने सुत्रों के माध्यम से एकत्र कर त्वरित कार्रवाई करें. पुलिस इंस्पेक्टर ने सभी थानाध्यक्षों को शराब एवं बालू के अवैध कारोबार पर अंकुश रखने का निर्देश दिये. अपराध गोष्ठी में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, पीरीबाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार, मानिकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, कजरा थानाध्यक्ष राजवर्धन प्रसाद मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है