सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव में वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू सिंह व वार्ड संख्या 10 की वार्ड सदस्य इंदु देवी के पुत्र चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या मामले में शुक्रवार को पिपरिया थाना की पुलिस ने नामजद सभी सात अभियुक्तों के घर ढोल बजवाकर इश्तिहार चिपकाया. थानाध्यक्ष उज्जवल कुमार ने बताया कि वलीपुर गांव में शत्रुध्न सिंह के अलावा शत्रुध्न सिंह उर्फ कारू सिंह के पुत्र माधव कुमार उर्फ माधव कश्यप व स्व विजय प्रसाद के पुत्र विकास भारद्वाज, रामचंद्रपुर गांव में स्व सुरेश सिंह के पुत्र कन्हैया सिंह, मकेश्वर सिंह के पुत्र पोपल कुमार तथा उमेश राम के पुत्र राजेश राम और राहटपुर गांव में युगल सिंह उर्फ जुगल सिंह के पुत्र प्रीतम कुमार के घर पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने माइकिंग कर सभी अभियुक्तों को जल्द से जल्द आत्म समर्पण करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो जल्द ही उनके घर की कुर्की जब्ती की जायेगी. 17 जून 2025 की रात वलीपुर गांव में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया. मृतक मुखिया की पत्नी पल्लवी कुमारी द्वारा मामले को लेकर पिपरिया थाना में कांड संख्या 60/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, हालांकि पुलिस ने मामले में शूटर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है, लेकिन मामले के एक भी प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है