21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव को लेकर शहर के होटलों में पुलिस ने की छापेमारी

लोकसभा चुनाव को लेकर शहर के होटलों में पुलिस ने की छापेमारी

लखीसराय. जिला पुलिस की टीम ने शहर के कवैया व टाउन थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक होटलों में शुक्रवार की देर रात लोकसभा चुनाव को लेकर समेकित अभियान के तहत छापेमारी अभियान चलाया. जिस क्रम में टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर चौक स्थित होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस के हाथों एक मोडिफाई राइफल के साथ 33 जिंदा कारतूस व 08 खोखा भी बरामद किया गया है. इसके साथ ही होटल मालिक सह राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रेम सागर चौधरी एवं उसके उसके अंगरक्षक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. अंगरक्षक मुंगेर जिले का धरहरा स्थित लड़ैया टांड़ निवासी संजीत कुमार संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं होटल मालिक प्रेम सागर चौधरी पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान 14 लोगों को हिरासत लिया गया है. इसमें 12 लोगों को पूछताछ के लिए एसडीओ के यहां भेजा गया है. जबकि एक व्यक्ति अवधेश यादव पर शेखपुरा थाना में हत्या का मामला दर्ज है. वहीं नवादा के पकड़ीवरमा एससी-एसटी थाना में वकील कुमार उर्फ बौआ पर प्राथमिकी दर्ज है. दोनों को संबंधित थाना की पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश प्रेम सागर चौधरी का हथियार कारतूस बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रेम सागर चौधरी के राइफल का लाइसेंस जम्मू कश्मीर का है. चुनाव में हथियार लेकर घूमने के कारण को लेकर भी पता किया जा रहा है.

होटल से एक लड़की को भी किया गया बरामद

होटल बुद्धा से पुलिस ने एक लड़की को भी बरामद किया है. जिसके बाद में उसके परिजनों ने शुक्रवार को घर से लापता होने की बात कहते हुए मेदनीचौकी थाना में शिकायत की थी. हालांकि मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील सहनी के अनुसार लड़की के परिजनों ने लिखित शिकायत नहीं की थी. लड़की को टाउन थाना की पुलिस के द्वारा परिजनों को बुलाकर सौंप दिया गया.

बोले एसडीपीओ

इस संबंध में एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर समेकित अभियान के तहत टाउन व कवैया थाना क्षेत्र के सात होटलों में छापेमारी की गयी. जिसमें होटल बुद्धा से एक मोडिफाई राइफल बरामद किया गया. जिसे किसलिए मॉडिफाई किया गया. इस संबंध में कोई जानकारी देने में लोग असफल रहे. वहीं आठ खोखा बरामद किया गया, लेकिन उसका इस्तेमाल कहां हुआ, इसकी भी जानकारी नहीं दी गयी. वहीं कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद भी बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया इसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जबकि मामले में कुल दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं एसडीपीओ ने बताया कि होटल से बिना रजिस्टर में नाम दर्ज कुल 14 लोगों को हिरासत में लिया गया. जिसमें दो लोगों पर शेखपुरा व पकड़ीवरमा में आपराधिक मामला दर्ज होने की वजह से वहां की पुलिस को सौंप दिया गया है. जबकि 12 लोगों पर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गये सभी सदस्य नवादा जिला के हैं. वे यहां किस लिये आये थे. इसकी जांच की जा रही है.

——————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel