26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने की आधा दर्जन होटलों में छापेमारी

साइबर डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में कवैया थाना की पुलिस ने शहर के नया बाजार क्षेत्र स्थित आधा दर्जन होटलों में सर्च अभियान चलाया गया

नाया बाजार में कार्रवाई, नशे की हालत में आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार

लखीसराय.

साइबर डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में कवैया थाना की पुलिस ने शहर के नया बाजार क्षेत्र स्थित आधा दर्जन होटलों में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों को शराब पीने के आरोप में हिरासत में लिया गया. जिसमें एक को छोड़कर से सभी कोलकाता के रहने वाले बताये जा रहे हैं. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि एसपी अजय कुमार के निर्देश पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में सुरक्षा की दृष्टिकोण से शुक्रवार की देर शाम तक विभिन्न होटल में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें नशे की हालत में आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिये गये लोगों में चोनग्गा रोड तिलजला कोलकाता निवासी राजेंद्र प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार, विवेकानंद पार्क कस्बा निवासी गुप्ता के पुत्र सन्नी गुप्ता, विवेकानंद पार्क तिलजला कोलकाता निवासी रामस्वरूप प्रसाद के पुत्र नीरज कुमार, पचना रोड लखीसराय निवासी महेंद्र साव के पुत्र ब्रज किशोर, पिकनिक गार्डन तिलजला कोलकाता निवासी अनुज प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार, विवेकानंद पार्क कस्बा कोलकाता निवासी अशोक कुमार के पुत्र सावन कुमार शामिल है. सभी की जांच कराये जाने पर शराब सेवन किये जाने की पुष्टि की गयी. जिसके उपरांत सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel