वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने दिया दिशा निर्देश
लखीसराय. समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन में डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, ओएसडी ओम प्रकाश सिंह, एसडीओ चंदन कुमार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, कल्याण समेत अन्य विभाग के चल रहे योजनाओं की समीक्षा की गयी. जिसमें पूर्ण एवं अपूर्ण योजनाओं के बारे में बताया गया. इसके साथ ही मुख्य सचिव के द्वारा कई दिशा निर्देश भी दिया गया. बैठक के दौरान कहा गया कि रमजान एवं होली एक साथ मनाया जाना है. इसके लिए सभी थाना की पुलिस को अधिक सतर्क रहने का आदेश जारी किया जाय. किसी प्रकार के अफवाह एवं असामाजिक तत्व पर विशेष ध्यान रखें. शराब पीकर हंगामा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करें. वीसी के दौरान मुख्य सचिव ने सतर्कता के साथ-साथ गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है