कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
23 जून की रात प्रेमडीहा के समीप जियो ऑफिस में कार्यरत कर्मी से की गयी थी छिनतई
हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमडीहा के समीप विगत 23 जून के रात अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक युवक से छिनतई किया गया था. बताया जा रहा है कि हलसी जियो ऑफिस में कार्यरत जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहंडा निवासी पारसनाथ मिश्रा के पुत्र दिलीप कुमार मिश्रा के साथ अज्ञात अपराधी के द्वारा हथियार के बल पर छिनतई किया गया था. पीड़ित दिलीप कुमार ने बताया कि 23 जून को प्रेमडीहा गोबरधन बिगहा के समीप दो अज्ञात बाइक पर सवार छह के संख्या में नकाबपोश के द्वारा पर्स, एक बैग जिसमें 40 सिम कार्ड, सात की पैड जियो भारत का फोन, लाउडस्पीकर, दो मोरफो डिवाइस एवं अन्य समान छिनतई कर लिया गया था. मामले को लेकर कांड संख्या 163/25 दर्ज किया गया था. मामले को लेकर पुलिस के द्वारा तीन जिला से तीन युवको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.जिसमें दो युवक बिहार शरीफ एवं एक युवक को नवादा जिला का बताया जा रहा है. हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ को लेकर एसडीपीओ शिवम कुमार भी हलसी थाना पहुंचे. इस संबंध में एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि तीन युवक को पूछताछ को लेकर हिरासत में लाया गया. पूछताछ के बाद संलिप्तता मिली तो विधिवत कार्रवाई की जायेगी. वहीं इस मामले में स्पष्ट रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी जायेगी.
———————————————————————24 घंटे का अखंड रामधुनी
चानन. प्रखंड के मननपुर रेल परिसर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में 24 घंटा का अखंड रामधुनी यज्ञ का आयोजन बुधवार को किया गया. आयोजक उमेश मालाकार ने बताया कि बाजार एवं ग्रामीणों के सहयोग से यह पुण्य कार्य किया जा रहा है. जिसमें कई गांव के कीर्तन मंडली भाग ले रहे हैं, जिसके द्वारा धारा प्रवाह कीर्तन भजन गाया जा रहा है. ———————————————-शराबी गिरफ्तारचानन. किऊल थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बिछवे शहीद द्वार के पास दो युवक शराब पीकर हंगामा कर रहा था, जिसकी सूचना किऊल थाना को दिया. थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हलसी के विक्रम कुमार एवं शेखपुरा करेंडे का विपिन कुमार है, दोनों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया.—————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है