लखीसराय.
जिले के तेतरहाट थाना की पुलिस ने दहेज हत्या मामले में नामजद आरोपी पति-पत्नी व पुत्र को कोर्ट में हाजिर होने को लेकर उनके घर पर मंगलवार को इश्तेहार चिपकाया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि कांड संख्या 91/25 के मामले में फरार आरोपी के घर कोर्ट के आदेश से इश्तेहार चिपकाया गया है. उन्होंने बताया कि नोनगढ़ निवासी सकलदेव यादव के पुत्र सुरेश यादव एवं सुरेश यादव की पत्नी नीरा देवी सहित उनके पुत्र रोहित कुमार दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे हैं. जिसे हाजिर होने के लिए कोर्ट का नोटिस उनके घर पर पुलिस ने ढोल बाजे के साथ चिपकाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है