मौके पर पहुंचे विभाग के एसडीओ व जेई के साथ भी मारपीट, वाहन के शीशे तोड़े
चानन प्रखंड के रामपुर-मननपुर पावर ग्रिड की घटनारामपुर-मननपुर पावर ग्रिड में इटौन गांव को जोड़े जाने से आक्रोशित थे ग्रामीणग्रामीणों ने कहा: इस पावर ग्रिड से इटौन गांव को बिजली देने से ज्यादा कट होने लगा विद्युत सप्लाई चानन. प्रखंड के रामपुर-मननपुर पावर ग्रिड में बुधवार की दोपहर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर जमकर हंगामा किया तथा वहां कर्मियों को बंधक बनाकर कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी. वहीं मौके पर पहुंचे विभाग के एसडीओ व कनीय अभियंता के साथ मारपीट कर उनके वाहन का शीशा तोड़ दिया गया, हालांकि मौके पर चानन थाना पुलिस पहुंचकर स्थिति को संभाला नहीं तो एक बड़ी घटना घट सकती थी. जानकारी के अनुसार रामपुर-मननपुर पावर ग्रिड से प्रखंड के ही इटौन गांव में हाल के दिनों से विद्युत आपूर्ति सप्लाई की जाने लगी, जिससे रामपुर-मननपुर के ग्रामीणों आक्रोशित हो गये तथा कहा कि इटौन गांव में इस पावर ग्रिड से बिजली देने से बिजली की आंख मिचौली ज्यादा होने लगी तथा लौ वोल्टेज की भी समस्या उत्पन्न हो गयी. जिसको लेकर कई बार ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी लेकिन कहीं कुछ नहीं किया गया. वहीं बुधवार को दर्जनों ग्रामीण एकजुट कर पावर ग्रिड कर हंगामा करने लगे तथा वहां मौजूद दो कर्मी को बंधक बना लिया. साथ ही कार्यालय में रखे कागजात, कुर्सी व अन्य सामग्री को तोड़फोड़ दिये.एसडीओ व कनीय अभियंता के साथ की मारपीट, वाहन के शीशे तोड़े
रामपुर-मननपुर पावर ग्रिड में ग्रामीणों द्वारा तोड़फोड़ किये जाने की शिकायत मिलने पर विभाग के सहायक अभियंता निशांत कुमार व क्षेत्र के कनीय अभियंता रवि कुमार मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत कराना चाहा तो ग्रामीणों ने सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी तथा अभियंता के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा शीशे तोड़ दिये. सहायक अभियंता व कनीय अभियंता अलग-अलग दिशा में भाग कर किसी तरह जान बचायी तथा भागते हुए स्थानीय थाना को सूचना दी. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर दलबल के साथ पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला तथा सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को सुरक्षा प्रदान की तथा ग्रामीणों के चंगुल में फंसे दो पावर ग्रिड कर्मी को सुरक्षित वापस निकाला गया तथा उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबर लिखे जाने तक स्थानीय थाना को कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुई है.
बोले ग्रामीण
ग्रामीणों ने कहा कि रामपुर-मननपुर बाजार से पावर ग्रिड से एक राजनीति के तहत इटौन को जोड़ दिया गया है. वहीं कुछ ग्रामीण ने कहा कि पावर ग्रिड में जो गार्ड कार्यरत है, उसी का किया कराया है, सारा विवाद जड़ वही है. रामपुर-मननपुर बाजार के लोग चाहते है कि सिर्फ रामपुर मननपुर बाजार को इस पावर ग्रिड से विद्युत आपूर्ति होता हो, ताकि बिजली अच्छी तरह से मिलते रहे.बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा विद्युत अनियमित आपूर्ति को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया था. जानकारी मिलने पर पुलिस बल को भेजा गया था. मामले में अभी तक किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है