लखीसराय.
जिला मुख्यालय स्थित न्यू पुलिस लाइन परिसर के सभागार में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारियों की क्राइम मीटिंग संपन्न हुई. बैठक के दौरान एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए वारंट कुर्की जब्ती के लिए अभियान चलाने की बात कही. फरार अपराधियों की गिरफ्तार के लिए लगातार प्रयास को कहा. इसके साथ ही एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि अपराध से संपत्ति अर्जित करने वालों की सूची उपलब्ध करायें. जिनकी संपत्ति जब्त करने के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा. वहीं उन्होंने कहा कि अपराधियों पर लगाने वाले सीसीए तीन व 12 के लिए भी प्रस्ताव भेजें. एसपी ने लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिया कि वे ब्लैक स्पॉट को चिह्नित करें तथा उक्त स्थान पर कुछ मार्क लगाने का प्रस्ताव दें. जिससे लोगों को ऐसी जगह के लिए सचेत किया जा सके. एसपी ने बताया कि अवैध बालू व शराब की तस्करी को लेकर भी सभी थानाध्यक्षों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर एसडीपीओ शिवम कुमार, साइबर डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान सहित जिले के सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है