लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार इंग्लिश मुहल्ला वार्ड संख्या तीन निवासी सह आरलाल कॉलेज के प्राध्यापक पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो देवानंद साहू को पार्टी का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है. प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने पत्र जारी कर बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के निर्देशानुसार प्रो साहू को संगठन की मजबूती व विस्तार के लिए अहम जिम्मेदारी दी गयी है. ज्ञात हो लगातार दो बार लखीसराय जिलाध्यक्ष रहे प्रोफसर साहू की छवि क्षेत्र में कुशल संगठनकर्ता के रूप में रही है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद गौतम कुमार, चंदन कुमार यादव, अमरजीत प्रजापति, घनश्याम मंडल, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष विकास कुमार, प्रेम किशन, डॉ कुमार अमित एवं गोपी कुमार सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है. प्रो देवानंद शाह ने बताया कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें दिया है, उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए संगठन मजबूती के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है