लखीसराय. एक स्थानीय होटल में गुरुवार की देर शाम लायंस क्लब लखीसराय की मासिक बैठक की गयी. जिसमें सर्वसम्मति से क्लब के सत्र 2025-26 के लिए लायन प्रो. मनोरंजन कुमार को अध्यक्ष चुना गया. उनके अध्यक्ष चुने जाने के बाद क्लब के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी. उनके लिए संडे क्लिनिक को और बेहतर तरीके से चलाना, नवमी की छात्राओं के लिए किताब, कॉपी ड्रेस, जूता आदि की व्यवस्था करना, आंखों का मुफ्त ऑपरेशन कराना, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराना आदि एक अहम जिम्मेदारी होगी. वहीं अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रो. मनोरंजन कुमार ने सभी का आभार प्रकट करते हुए अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने की बात कही. मौके पर वर्तमान अध्यक्ष संजीव कुमार स्नेही, कोषाध्यक्ष विजय बंका, सचिव संजीव कुमार, डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, डॉ. विनिता सिन्हा, राजेंद्र सिंघानिया, डॉ. अमित कुमार, डॉ. रूपा सिंह, डॉ. चिरंजीवी रौशन, डॉ चांदनी मुखर्जी, डॉ अमिता, अरविंद कुमार भारती, संजय सिंघानिया, डॉक्टर कंचन, डॉक्टर आलोक कुमार, डॉक्टर ब्रजेंदु, प्रेमचंद कुमार, संजय शर्मा, अमित शर्मा, अमित कुमार, गौतम गिरियगे, प्रभात रंजन कुमार, रंजन स्नेही सहित अन्य उपस्थित थे. जिनकी मौजूदगी में प्रो. मनोरंजन कुमार को सर्वसम्मति से लायन अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है. सभी लायन सदस्यों ने प्रो. मनोरंजन कुमार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है