पीरीबाजार.
पखंड क्षेत्र अंतर्गत घोसैठ, चौरा राजपुर तथा लोसघानी पैक्स में मंगलवार को वार्षिक पैक्स आमसभा का आयोजन किया गया. चौरा राजपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार ने घोंघी पैक्स गोदाम व लोसघानी पैक्स अध्यक्ष सह बीजेपी नेता मुरारी कुमार ने लोसघानी पैक्स गोदाम में आमसभा का आयोजन किया्. जबकि घोसैठ पैक्स गोदाम में वार्षिक पैक्स आमसभा का आयोजन हुआ, जिसमें पैक्स अध्यक्ष कंचन माला ने जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमारी को बुके भेंटकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का उद्देश्य सदस्यों के बीच निर्णय प्रक्रिया, ऋण वितरण, लेखा परीक्षा वार्षिक, योजनाओं की समीक्षा और समिति के पारदर्शी संचालक को सुनिश्चित करना था. इस सभा में जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमारी, मुंगेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह, बैंक के वर्तमान प्रबंधक निदेशक वीरेंद्र शर्मा, घोसैठ पंचायत के मुखिया अमरेश कुमार उर्फ आलोक, घोसैठ पैक्स अध्यक्ष कंचनमाला, प्रबंधक हरेराम कुमार, ग्रामीण अविनाश सिंह, सरपंच मुन्ना सिंह , घोंघी पैक्स गोदाम में प्रो शालीग्राम सिंह, अमित कुमार, युवराज सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है