25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुस्साहस : रामपुर मुखिया को दो माह के अंदर जान से मारने की धमकी

जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड की रामपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सुधांशु कुमार को दो माह के भीतर हत्या कर देने की गांव के ही तीन युवकों ने धमकी दी है

मुखिया ने सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन देकर दर्ज करायी प्राथमिकी

लखीसराय. जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड की रामपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सुधांशु कुमार को दो माह के भीतर हत्या कर देने की गांव के ही तीन युवकों ने धमकी दी है, जिसके आलोक में रामपुर पंचायत के मुखिया सुधांशु कुमार ने सूर्यगढ़ा थाना को आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज करायी है. आवेदन में कहा कि 19 जुलाई को जब उनके पिता परमानंद सिंह ने खेत से अपने घर लौट रहे थे कि एनएच 80 स्थित गांव के ही बीएसएल टावर के समीप रामपुर निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र राजन कुमार, रामनिवास सिंह के पुत्र रोहित कुमार एवं उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के पुत्र अजीत कुमार ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि तुम्हारे पुत्र को दो महीने के अंदर हत्या कर देंगे. हो हल्ला होने के बाद सब भागने दौरान रोहित कुमार ने उनके पिता के गले से दो भर की सोने की चेन छीन ली. घटना 20 जुलाई की मध्य रात्रि 12 बजे के आसपास की है. मुखिया ने कहा कि दूसरे दिन उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया, पूछे जाने पर उधर से जवाब आया कि मैं रंजन कुमार मेरे साथ रोहित कुमार व अजीत कुमार है, उसने फोन पर कहा कि तुम अभी मेरे यहां पहुंचो. जब मुखिया ने कहा कि वह पटना में है तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुम मुखिया बन गया है, तुम्हें दो माह के अंदर जान से मार देंगे. मुखिया ने आवेदन में यह भी दर्ज किया है कि पूर्व में भी इस पंचायत के तत्कालीन मुखिया रामाधार सिंह की हत्या इसी गांव के अपराधियों द्वारा कर दी गयी थी. मुखिया ने कहा कि धमकी देने वाले अपराधी प्रवृति के लोग हैं. थानाध्यक्ष भगवान राम ने थाना कांड संख्या 228/25 के तहत सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिक की दर्ज कर ली है. अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel