लखीसराय. समाहरणालय स्थित गांधी मैदान के खेल मैदान के सभागार में एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज के तत्वावधान में दिव्यांगों का एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद, विशिष्ट अतिथि राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास, मुकेश कुमार महतो, धर्मवीर शर्मा, प्रेम सागर चौधरी, श्रवण पटेल, संजय कुमार, विजय आनंद, बटोही यादव उपस्थित थे. सर्वसम्मति से रंजीत कुमार जिलाध्यक्ष, मुकेश कुमार को जिला उपाध्यक्ष, राजनंदन पंडित जिला सचिव, मनोज कुमार संयुक्त संयुक्त, बच्चन यादव मीडिया प्रभारी अमीर दास, जनसंपर्क प्रभारी, गौरी कुमारी महिला प्रकोष्ठ प्रभारी, प्रेम कुमार खेलकूद प्रभारी, त्रिपुरारी कुमार आरटीआई प्रभारी, भैरो महतो रोजगार नियोजन प्रभारी, दशरथ पासवान कानूनी सलाहकार, सवींद्र कुमार चिकित्सक सलाहकार व रवींद्र कुमार को डीपीओ सदस्य बनाया गया. बताया गया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दो जुलाई 2025 को पटना के गांधी मैदान में होने वाले दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन को लेकर जागरूकता फैलाना है, जिसमें लखीसराय जिले से अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो. इस अवसर पर जिले के सैकड़ों दिव्यांगजनों ने भाग लिया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि लखीसराय जिले से लगभग 20 हजार दिव्यांगजन पटना के सम्मेलन में भाग लेंगे. सभी ने एक स्वर में सरकार से यह मांग की. जिसमें “400 की पेंशन नहीं, 3000 प्रतिमाह चाहिए”, “रोटी, कपड़ा और मकान हमारा अधिकार है” , “हाथ-पैर का गम नहीं, हम किसी से कम नहीं”, दिव्यांगजनों ने एकजुट होकर सरकार को यह संदेश देने की बात कही कि वे अब अपने अधिकारों के लिए शांत नहीं बैठेंगे और जरूरत पड़ी तो जान की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटेंगे. कार्यक्रम में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा उर्फ कविजी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. मौके पर नंदू कुमार, प्रतिमा कुमारी, मनोज कुमार, गौरी कुमारी, दौलती कुमारी, सावित्री देवी, प्रियंका कुमारी, बबीता देवी, हीरा कुमार, प्रभाकर कुमार, अमित दास, मोहन पंडित, मेरी महतो, पप्पू साहू, नेहा कुमारी, किशोरी कुमार कुशवाहा, रंजीत कुमार समेत सैकड़ों दिव्यांगजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है