सूर्यगढ़ा.
राधा डेंटल केयर मुंगेर की ओर से सोमवार को प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर में दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें दंत चिकित्सक डॉ उदय शंकर ने बच्चों व शिक्षकों को दांत-मुंह से संबंधित बीमारियों से बचने के उपाय बताये. लोगों को प्रत्येक दिन दो बार ब्रश करने की सलाह दी, जिसमें रात्रि भोजन के बाद सोने से पहले ब्रश करने के तरीके के बारे में जानकारी दी गयी. इसके अलावा संतुलित आहार, दूध के दांत का महत्व, पायरिया रोग एवं मुंह के कैंसर से पहले के लक्षण एवं रोकथाम की जानकारी दी गयी. चिकित्सक ने बताया अगर किसी व्यक्ति के मुंह में दांत नहीं है तो अविलंब कृत्रिम दांत लगा लें, नहीं तो क्रेनियल प्रेशर में बदलाव के कारण सर दर्द की समस्या बनी रहती है. गर्भवती महिला एवं स्तनपान करवा रही महिला को मुख्य रूप से आगाह करते हुए चिकित्सक ने कहा कि दांत व मुंह संबंधित प्रॉब्लम के लिए कोई भी दवा का प्रयोग करने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लें, अन्यथा बच्चों पर प्रतिकूल असर पड़ता है. छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी, जलवायु परिवर्तन की जानकारी देने के उपरांत विद्यालय परिसर में पेड़ लगाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है