एसपी ने चेंबर अध्यक्ष व व्यवसायियों के साथ की बैठक
लखीसराय.
एसपी अजय कुमार की अध्यक्षता में उनके चेंबर में गुरुवार को लखीसराय चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विकास कुमार सहित व्यवसायी सदस्यों के साथ बैठक हुई. जिसमें शहर के व्यवसायियों को स्वयं की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिया गया. एसपी श्री कुमार ने कहा कि शहर के सभी प्रबुद्ध व्यवसायी के सुरक्षा में जिला पुलिस हमेशा सजग एवं सतर्क है. कुछ सावधानियां व सजगता रखते हुए वे लोग भी अपना और अपने हितों को आदर्श पूर्वक सुरक्षित रख सकते हैं. किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों की सूचना या होते हुए देखें तो तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें, तभी प्रशासन त्वरित कार्रवाई कर पायेगी. वहीं चेंबर अध्यक्ष विकास कुमार ने जिला प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि शहर के प्रबुद्ध व्यवसायी विशुद्ध रूप से सरल सहज व धनाढ्य है और वे प्रायः सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं. जिनका समाज में गरिमामय उपस्थिति हमेशा रहती है. वैसे लोगों के लिए उनके सुरक्षा के दृष्टिकोण से आर्म्स लाइसेंस दिया जा सकता है. साथ ही कहा कि शहर में बहुत सारे ऐसे भी ब्लैक स्पाट हैं जहां आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का उठना बैठना है. वैसे जगहों पर पुलिस की गश्ती बढ़ायी जाय, जिससे भविष्य में किसी तरह के घटना से पूर्व ही निपटा जा सकता है. बैठक में एसडीपीओ शिवम कुमार, पुलिस उपाधीक्षक विश्वजीत कुमार सिंह, कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार, गोपाल ड्रोलिया (परिवार), उमापति पोद्दार, अरविंद यादव, विवेक नंदन साहू, शैलेश तुलस्यान (विमलदीप), बिट्टू सिंह, प्रकाश बंका, शरद वर्मा, नीरज कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है