बड़हिया.
राजस्व विभाग के कर्मियों की सात मई से ही चल रही हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गयी. बड़हिया अंचल कार्यालय में कर्मचारी अपने कार्यस्थलों पर लौटे और लंबित कार्यों के निष्पादन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. इससे आम लोगों ने राहत की सांस ली है. हड़ताल के कारण पिछले तीन सप्ताह से दाखिल-खारिज, रसीद काटना, म्युटेशन, जमीन मापी जैसे कार्य पूरी तरह से ठप था, जिससे प्रखंड वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. शनिवार की सुबह जैसे ही कार्यालय खुला, लोगों की भीड़ अंचल कार्यालय में उमड़ पड़ी. कर्मचारियों ने सबसे पहले लंबित फाइलों की छंटनी शुरू की और जरूरी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाना शुरू कर दिया. हड़ताल समाप्त होने के बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. बड़हिया के अंचलाधिकारी राकेश आनंद ने बताया कि कर्मचारियों की वापसी के बाद अब विभागीय कामकाज तेजी से निपटाया जायेगा और लोगों को जल्द से जल्द जरूरी सेवाएं प्रदान की जायेगी. लंबे समय से काम के लिए चक्कर काट रहे लोगों ने कहा कि अब जाकर उम्मीद जगी है कि उनका कार्य बिना बाधा पूरा हो सकेगा. कई लोगों के दाखिल-खारिज और म्युटेशन की फाइलें पहले ही लंबित थीं, जिन पर अब कार्रवाई शुरू हो गयी है.———————————————-बाइक और साइकिल की टक्कर, साइकिल सवार गंभीर रूप से घायलबड़हिया. प्रखंड के वीरूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फादिल मोड़ के समीप सड़क पर शनिवार को एक तेज रफ्तार बाइक और साइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में शेखपुरा निवासी साइकिल सवार राजीव कुमार, जो शेखपुरा पुरैना के निवासी हैं, गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव कुमार किसी कार्यवश साइकिल से जानपुर गये थे और लौटते समय फादिल मोड़ के पास सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया, जबकि राजीव कुमार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत उपचार के लिए पास के निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है