लखीसराय.
सदर अस्पताल के सभागार में आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यक्रम को लेकर सीएस डॉ बीपी सिन्हा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. जिसमें सूर्यगढ़ा, रामगढ़ चौक व पिपरिया प्रखंड के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी सहित जिलास्तर से डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, जिला योजना समन्वयक सुनील कुमार शर्मा, भाभा प्रतिनिधि डॉ आशीष कुमार, भव्या समन्वयक चंदन कुमार आदि उपस्थित थे. बैठक के दौरान जिला योजना समन्वयक द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से निम्न बिंदुओं की समीक्षा की गयी. जिसमें बताया गया कि सीएचओ द्वारा प्रदत्त बाह्य रोगी सेवाएं टेलीमेडिसिन सेवाओं की स्थिति, औषधि उपलब्धता, पैथोलॉजी जांच की स्थिति, भव्या पोर्टल पर ओपीडी प्रविष्टि की स्थिति, स्कैन एवं शेयर की प्रगति, एनक्यूएएस प्रमाणीकरण की तैयारी, पोषण पुनर्वास केंद्र में रेफर किये गये बच्चों की समीक्षा, गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग एवं उपचार की स्थिति, अभिलेखों का दस्तावेजीकरण आदि समीक्षा की गयी. भव्या टीम द्वारा सीएचओ को पोर्टल पर कार्य में पायी गयी कमियों की जानकारी दी गयी. इस पर सिविल सर्जन सह सचिव द्वारा सभी सीएचओ को निर्देशित किया गया कि वे कार्यों में सुधार लाते हुए भव्या पोर्टल पर ऑनलाइन ईलाज सुनिश्चित करें. साथ ही जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर न्यूनतम 130 प्रकार की दवाएं उपलब्ध रहनी चाहिए. कैंसर जागरूकता को लेकर सदर अस्पताल में कार्यरत होमी भाभा संस्थान के प्रतिनिधि डॉ आशीष कुमार द्वारा कैंसर के शुरुआती लक्षणों एवं उनकी पहचान के लिए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गयी. सूर्यगढ़ा के 10 सीएचओ को ऑनसाइट प्रशिक्षण भी दिया गया. गुणवत्ता मूल्यांकन को लेकर प्रभारी जिला समन्वयक (गुणवत्ता यकीन) द्वारा कायाकल्प एवं एनक्यूएएस से संबंधित फॉर्मेट में मूल्यांकन की प्रक्रिया साझा की गयी. वहीं परिवार नियोजन को लेकर जिला सामुदायिक उत्प्रेरक द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम में अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने के लिए प्रेरणादायक गतिविधियां संचालित करने का सुझाव दिया गया. बैठक में सीएचओ की कार्यक्षमता, सेवा की गुणवत्ता एवं रिपोर्टिंग की स्थिति की समग्र समीक्षा की गयी एवं आवश्यक सुधार के लिए निर्देश प्रदान किये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है