राजद का एक दिवसीय लखीसराय विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
लखीसराय. शहर के नया बाजार क्षेत्र स्थित सम्राट अशोक भवन में बुधवार को लखीसराय विधानसभा के राजद कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष श्रवण पटेल ने किया जबकि मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव कर रहे थे. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक न्याय पर परिचर्चा करना था. जिसमें लखीसराय विधानसभा के राजद कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह, पूर्व विधायक सतीश कुमार सिंह, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह जहानाबाद प्रभारी प्रो. सुबोध मेहता, राजद के युवा प्रदेश अध्यक्ष सह नालंदा प्रभारी डॉ रविकांत जी, लखीसराय के पूर्व विधायक फुलेना सिंह सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान राजद नेताओं ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को सामाजिक न्याय पर गांव गांव जाकर जनता के बीच बात करने की सीख दी. इसके साथ ही आह्वान किया कि राजद शुरु से अब तक सामाजिक न्याय की पार्टी रही है. हर वर्ग के गरीब को ताकत देकर मजबूत करने का काम किया. अब सारे कार्यकर्ता गांव गांव जाकर गरीबों को गोलबंद करें और राजद को मजबूत करें. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 2025 के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट करना और मजबूत करना भी था. कार्यक्रम में राजद के जिलाध्यक्ष कालीचरण दास, उपाध्यक्ष प्रेम सागर चौधरी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता पीयूष कुमार, एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान, युवा जिलाध्यक्ष विनय कुमार साहू, पंचायत राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है