28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: लखीसराय में हाइवा ने खड़ी ऑटो में मारी टक्कर, चालक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बिहार के लखीसराय के सूर्यगढ़ा में एक ऑटो में हाइवा ने टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो चालक की मौत हो गयी. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में सड़क पर रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला. घटना गुरुवार को लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर रतनुपुर गांव जेएमके चिमनी भट्ठा के समीप हुई. जहां एक नियंत्रित हाईवा ने सड़क किनारे खड़ी यात्री ऑटो में पीछे के भाग में टक्कर मार दिया. गुरुवार की सुबह हुई इस घटना में ऑटो चालक की मौत हो गयी जबकि कई अन्य लोग जख्मी हैं. अक्रोशित ग्रामीणों ने NH80 को जाम कर दिया.

ऑटो चालक की मौत

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो का चालक गाड़ी खड़ी करके यात्रियों को उतार रहा था. तभी यह हादसा हुआ. घटना में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मोहमदपुर पंचायत वार्ड संख्या 9 खेमतरनी स्थान गांव निवासी स्वर्गीय जोगी यादव के 50 वर्षीय पुत्र ऑटो चालक मलेट्री यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दो-तीन अन्य यात्रियों के भी जख्मी होने की सूचना है.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

वहीं हादसे के बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने NH80 को लगभग 30 मिनट तक जाम रखा. सूचना के बाद प्रशिक्षु एसडीपीओ आकाश किशोर, सूर्यगढ़ा बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को नियमानुकूल सरकारी सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया और समझा बूझाकर एन एच 80 पर जाम हटाया गया.

ALSO READ: बिहार में आसमान से मौत बनकर गिर रही बिजली, मौसम बदला तो ठनके की चपेट में आकर जान गंवा रहे लोग

कैसे हुआ हादसा

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मलेट्री यादव परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य है. वह ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. गुरुवार की सुबह वह ऑटो पर यात्री लेकर लखीसराय से सूर्यगढ़ा की ओर आ रहा था. रतनुपुर गांव जेएमके चिमनी भट्ठा के समीप चालक ऑटो खड़ी कर यात्री उतार रहा था. तभी लखीसराय से सूर्यगढ़ा की ओर जा रही एक अनियंत्रित हाईवा ऑटो के पीछे के भाग में टक्कर मार दिया. ऑटो चालक हाईवा की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक अपने पीछे पत्नी लता देवी पुत्र सोनू एवं मोनू तीन विवाहित पुत्री छोड़ गया. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel