28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूटकांड का आरोपित लूट के समान के साथ गिरफ्तार

13 जुलाई रविवार की रात नौ बजे ऑटो से रिजर्व कर आ रहीं महिला यात्रियों के साथ लूट करने वाले आरोपित को सामान के साथ गिरफ्तार किया गया

मेदनीचौकी.

स्थानीय थाना अंतर्गत 13 जुलाई रविवार की रात नौ बजे ऑटो से रिजर्व कर आ रहीं महिला यात्रियों के साथ लूट करने वाले आरोपित को सामान के साथ गिरफ्तार किया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि मुंगेर जिला के हेमजापुर थाना के सुंदरपुर निवासी नरेश महतो की पुत्री वादिनी मिनता कुमारी ने 14 जुलाई को एक लिखित आवेदन देकर लूट का कांड संख्या 101/ 25 के तहत प्राथमिक की दर्ज कार्रवाई थी. दर्ज प्राथमिक में 13 जुलाई 9 बजे रात को अपने घर सुंदरपुर जाने के लिए एक ऑटो सूर्यगढ़ा से रिजर्व किया था. रास्ते में ही में मेदनीचौकी थाना अंतर्गत एनएच 80 स्थित विकास लाइन होटल के 100 मीटर समीप एक ऑटो चालक ने पीड़िता से सोने की अंगूठी, मोबाइल तथा 12 हजार रुपये नगद राशि छीन लिया था. बीआर 10 पीसी 1923 ऑटो के चालक अवगिल निवासी सुरेश यादव के पुत्र परशुराम कुमार को आरोपित करते हुए एसपी लखीसराय के निर्देशानुसार एसडीपीओ द्वारा गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर उक्त ऑटो तथा चालक को गिरफ्तार किया. वहीं आरोपित चालक ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा उसके निशानदेही पर पीड़िता की लूटी गयी मोबाइल झाड़ियों से तथा लूटी गयी राशि 5200 रुपये बरामद की गयी. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. अनुसंधानकर्ता व छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, एसआई नेहा राही, आलोक कुमार अमल, एएसआई पिंटू कुमार व थाना रिजर्व गार्ड आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel